नवगछिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय यात्रा में निकलने के बाद नवगछिया अनुमंडल के धरहरा गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की गतिविधि तेज हो गई है. बुधवार को धरारा गांव में जिला अधिकारी आदेश तितरमारे पहुंचे, जहां उन्होंने धरहरा गांव के वार्ड नंबर 2 में शौचालय, बिजली व नलजल योजना के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से इसके बारे में जानकारी ली, उसके बाद वह नवगछिया अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण कार्यालय का भी निरक्षण किया, इसके उपरांत नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा हर क्षेत्र में जाकर इसकी सफलता के बारे में आम सभा कर लोगों से जानकारी ले रहे है. इसी क्रम में उनका अगला कार्यक्रम धरहरा में होना तय हुआ है, जिसको लेकर जिला प्रशासन एक बार फिर मुस्तैद हो गई है. मालूम हो कि धरहरा के वार्ड नंबर 2 में अब तक 51 शौचालय बनाए गए हैं, जिसमें सौंदर्यकरण का काम किया जा रहा है. बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा उन शौचालयों का निरक्षण किया गया, वही मौके पर मौजूद पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को नलजल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन जल्द से जल्द बिछाने को कहा, वहीं मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर बनाने वाले हवाई हेलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया. मालूम हो कि गोपालपुर के धरहरा में पर्यावरण दिवस को लेकर मुख्यमंत्री यहां वर्ष 2013 में आकर वृक्षारोपण कर चुके हैं. मालूम हो कि धरहरा गांव में बेटी के जन्म होने पर वृक्ष लगाने की परंपरा है, इस को लेकर मुख्यमंत्री यहां पर्यावरण दिवस पर आकर वृक्षारोपण किए थे. वही दो साल तक मुख्यमंत्री के धरारा नहीं आने पर वहां के ग्रामीण काफी निराश थे, मगर मुख्यमंत्री के द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी हर्ष का माहौल है. मुख्यमंत्री के आगमन से धरहरा गांव में एक बार फिर विकास का कार्य तेज हो गया. लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरक्षण जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने किया, मालूम हो कि लोक शिकायत निवारण का गठन पिछले साल मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. इसके बाद से छोटे मोटे मामलों व अन्य मामलों के निपटारे के लिए लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन आना प्रारंभ हुआ. जिसके बाद लंबित मामलों का निष्पादन इससे बहुत ही सरल तरीके से कम समय में किया जा रहा है. नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिला पार्षद नंदनी सरकार ने जिलाधिकारी से हाथ जोड़कर कहा कि नवगछिया से भटगामा जीरोमाइल तक भू-अर्जन की समस्या अभी तक लंबित है और 30 से 40 घर को भू अर्जन के बाद भी पैसा नहीं मिला है ना ही कोई नोटिस मिली है. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान डीडीसी अमित कुमार नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह अनुमंडल के प्रखंड विकास पदाधिकारी वह अंचल पदाधिकारी गण मौजूद थे. वही नवगछिया अनुमंडल अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर धरहरा में तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी पहुंचे थे. वहीं उन्होंने बताया कि अनुमंडल के दो जगहों को चुना गया है जिसमें धरहरा का कार्यक्रम नहीं होने की स्थिति में परबत्ता में कार्यक्रम होगा. अनुमंडलीय पदाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा की मुख्यमंत्री द्वारा पहले धरारा के वार्ड नंबर 2 में शौचालय विद्युतीकरण व नल जल योजना को देखेंगे उसके बाद अनुमंडल कार्यालय में लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण करेंगे उसके बाद प्रखंड मुख्यालय के में बने कौशल विकास भवन का भी निरीक्षण करेंगे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!