
नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत के मुखिया रविन्द्र दाश के नेतृत्व में पंचायत के सभी जिवीका समुह, आगंनबारी सेविका, आशा बहनों और ग्रामिणों के द्वारा 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस में बनने लाला मानव श्रंखला को सफल बनाने के लिए रैली निकाली गई. रैली पंचायत के पंचायत भवन से पूरे गांव हरेक गली में घुमाया गया. जिसमें कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मानव श्रंखला में शामील हो सके इस दौरान पंचायत के उपमुखिया चन्द्रशेखर मंडल, सेविका प्रियंका कुमारी, विभा देवी, शशिलता कुमारी, व अन्य कई ग्रामिणों के द्वारा रैली निकाली गई.