नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत के गोनरचक दियारा में खगड़ा पंचायत के मुखिया नीतू देवी व उपमुखिया वीणा सिंह ने मिलकर बिजली का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. जिसमें कि मुखिया नीतू देवी ने वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि गोनरचक दियारा से ही स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम का काम किया जाएगा. और मुखिया ने कहा कि सोलर प्लेट व मनरेगा के तहत यहां का सड़क का भी काम शुरू किया जाएगा. वहीं इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि परमेन्द्र साहू उर्फ अमोद साहू, उपमुखिया प्रतिनिधि सूधीर सिंह, वार्ड सदस्य निलम भारती व अन्य कई ग्रामिणों मौजूद थे.