
हर इंसान का बस एक ही सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो और आज आजादी के इतने सालों बाद भी भारत के करोड़ों लोगों के पास अपना घर नहीं है। देश के अन्दर ऐसी कई सारी सरकारें आई हैं|
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिन्होनें चुनाव को जीतने के लिए घर का लोगों से वादा तो किया परन्तु आज तक लोगों को घर नहीं मिला ऐसा ही एक वादा चुनावों से पहले आज के पीएम मोदी ने किया था।
और इसी वादे को आज पीएम मोदी पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही सरकार 2 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण करा रही है।
और इन घरों को बहुत ही सस्ती कीमतों पर लोगों को दिया जायेगा सरकार बता रही है कि साल 2015 से 2022 तक 2 करोड़ घर बनकर तैयार हो जायेंगे और इन घरो को लोगों को रहने के लिए दे दिया जायेगा।
क्या है अभी हाल की सूचना
अभी इस पूरे प्रोजेक्ट की मुख्य खबर यह है की इन घरों के लिए आवेदन लिए जाने शुरू हो चुके हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना एक बहुत बड़ी योजना है जिसका देश के लोग बड़े दिनों से इन्तजार कर रहे थे और इस योजना के तहत जो लोग घर लेना चाहते हैं उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जो लोग ये फॉर्म भरेंगे उनसे सिर्फ 25 रुपए लिए जायेंगे जो कि सरकारी फीस है।
आवेदन करने के लिए सरकार ने 60 हजार केंद्र भी देशभर में खोले हैं योजना को शुरू करते हुए केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा हैं कि ऑनलाइन आवेदन के जरिए फॉर्म भरने में काफी आसानी होगी।
आगे फिर इन्होनें बताया कि साल 2005 से 2014 तक 13.70 लाख लोगों को घर मिले जबकि भाजपा की सरकार ने एक साल में ही 11 लाख शहरी गरीब लोगों को घर दे दिए हैं।
तो फिर इस तरह से मोदी सरकार देश के 2 करोड़ लोगों को जल्द से जल्द अपना पक्का घर देने का मन बना चुकी है। इस बात पर ध्यान दें कि इस योजना के तहत वह लोग घर नहीं ले पाएंगे जिनका पहले से ही अपना पक्का घर है।
यह योजना मुख्य रूप से सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है और जो लोग आय की वजह से देश में कहीं भी घर नहीं ले पाए हैं।