नवगछिया : मिनी देवघर के नाम से विख्यात बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वर धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है. बिहार के कोसी, सीमांचल सहित मध्य बिहार के लोगों की आस्था मड़वा के बज्रलेश्वर धाम में है. विधि व्यवस्था बनाने में मंदिर कमेटी व स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा है.