बिहार के 19 जिलों में बाढ़ के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएसईबी ने इंटर और मैट्रिक में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. इस बाबत बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया कि इन जिलों में स्कूलों के प्रधान रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रपत्र विलंब शुल्क के साथ अब 07 सितंबर तक एजेंसी को उपलब्ध करा सकते हैं, जो की पहले 18 अगस्त तक थी.

इसके साथ ही पुरे बिहार में रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की तिथि भी बढ़ाई गई है, अब 04 से 12 सितंबर के बीच रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया जा सकता है. पहले यह शुल्क 25 अगस्त तक ही जमा करना था. वहीं लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क अब 15 से 23 सितंबर के बीच जमा किया जा सकता है जो कि पहले 28 अगस्त तक ही था.

वहीँ आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2018 के लिए भी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. बाढ़ ग्रस्त जिलों के स्कूलों के प्रधान आवेदन पत्र 9 सितंबर तक भर सकेंगे, जिसकी तारीख पहले 25 अगस्त तक निर्धारित थी. वहीं लेट फाइन के साथ आवेदन पत्र 10 सितंबर से 03 अक्टूबर तक भरा जा सकेगा

Whatsapp group Join