नवगछिया: मोहन पोद्दार, नवगछिया बाजार के दुर्गा स्थान चौक स्थित दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा के पट सभी श्रद्धालुओं के लिये खुल चुका है। जहां हल्की हल्की फुहारों के बीच माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कोई दर्शन तो कोई आरती करने, ऐसा लग रहा है कि माता अब तब प्रतिमा से बोल पड़ेगी | ऐसा माता की प्रतिमा आपको देखने को शायद कही न मिले यहाँ माता साक्षात बिराजमान है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सालो भर माता के दर्शन के लिए लोग यहाँ आते रहते है कहा जाता कि इस मंदिर का इतिहास 200 साल पुराना है नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिर में भक्तो का तांता लगा रहता है।
आज नवरात्र के सातवे दिन माँ कालरात्रि की पूजा का विधान है कमिटी से सुजीत भगत ने बताया कि पंडितो के द्वारा 7: 00 बजे से प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुरू किया गया है उसके बाद आरती और मध्य रात्रि निशा पूजा 12 बजे से शुरू हो जाएगी कल अष्टमी को व्रती महिला खोयचा भड़ेगी वही बाक़ी महिला नवमी को खोयचा भड़ेगी। मौके पर पंडित माधो पांडेय, आचार्य अमित बाबा, सहयोगी प्रभाकर बाबा के अलावे विजय कुमार, शिव शंकर भगत, गुड्डू भगत, अभिषेक भगत आदि जोर शोर से लगे हुए थे ।
Comments are closed.