IMG_20160817_32682

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  : नवगछिया में बुधवार को अल सुबह कल स्थापना व मूर्ति स्थापना के साथ बिहुला बिषहरी पूजा शुरू हो गया. नवगछिया अनुमंडल में कई जगहों पर बिहुला बिषहरी पूजा भक्ति एवं श्रद्धा के साथ किया जाता है. नवगछिया के अति प्राचीन तीन सौ वर्ष पुराने बिहुला बिषहरी मंदिर में परंपरागत विधि के अनुसार देर रात बनारसी मालाकार के यहां से मंजूषा लाया गया. फिर देर रात बारात की झांकी निकाली गयी और वैदिक विधान से मां सती बिहुला और मां भगवती बिषहरी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. जानकारी देते हुए आयोजन मंडल के कुणाल गुप्ता ने कहा कि सुबह से मां भगवती बिषहरी को दूध लावा चढ़ाया जायेगा. पूजा व विभिन्न आयोजनों में बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल यादव, पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, वार्ड पार्षद व भाजपा नेता विनोद कुमार मंडल आदि भी सम्मलित हुए. आयोजन समिति में भाजपा नेता व भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कुणाल गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुकेश भगत, अमित आनंद, दिलीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, गौतम कसेरा, ओमनाथ साह, नवनीत सिंह, सुमित भगत, सोनू गुप्ता आदि की भागीदारी रही. इधर नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में भी बिहुला बिषहरी पूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया. इस अवसर पर मां भगवती बिषहरी की प्रतिमा की स्थापना कर आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर डांस प्रतियोगिता व अन्य रंगारंग आयोजन किये गये. देर रात तक जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया. दिन भर भंडारे का भी आयोजन किया गया. आयोजन संयोजक भाजपा नेता मुकेश राणा, अभविप के विवि प्रमुख अजय कुमार सिंह, इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल, मो नइम, फाइटर जेम्स, बाबुल कुमार, अवधेश शर्मा, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार आदि अन्य की भी भागीदारी देखी गयी.