नवगछिया : शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 21 सितंबर दिन गुरुवार से हो रहा है। पंडित अजीत पाण्डेय ने बतया कि  इस बार शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा डोली चढ़कर आ रही हैं। हालांकि वह चरणायुद्ध वाहन (मुर्गा) पर सवार होकर विदा होंगी।

ऐसा माना जाता है कि स्थापना के दिन के मुताबिक मा की सवारी बदल जाती है। हर वर्ष माता का वाहन अलग-अलग होता है। इस बार माता का आगमन डोली पर हो रहा है। उधर, नवरात्र को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

दिवस के हिसाब से यूं होती है मां दुर्गा की सवारी

Whatsapp group Join

नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। पंडित चंद्रशेखर झा ने बताया कि मान्यता के मुताबिक मा की सवारी दिन के हिसाब से निर्धारित होती है। सोमवार को मा की सवारी हाथी, मंगलवार को घोड़ा, बुधवार नाव, गुरुवार व शुक्रवार को डोली, शनिवार को घोड़ा और रविवार को हाथी की होती है।