are_you_a_criminal_mastermind_featured_large
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले में विगत छः माह में हुए कई सनसनीखेज हत्याकांडों के आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि इन दिनों नवगछिया में अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है. विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष नवगछिया में अपराध का ग्राफ काफी नीचे रहा लेकिन बाहर चल रहे हत्याकांडों के आरोपियों से नये वारदातों को अंजाम दिये जाने का खतरा है. नवगछिया पुलिस जिले के लिए चर्चित हत्याकांडों में से एक अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड हैं. इस हत्याकांड में अधिकांश अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन इस कांड का अप्राथमिकी अभुयक्त मास्टर माइंड राकेश राय अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने राकेश राय की गिरफ्तारी के लिए पूरी दबिश बनायी लेकिन सफलता नहीं मिली. उक्त आरोपी के घर की कुर्की जब्ती भी पुलिस स्तर पूरी कर ली गयी है. सिंधिया मकंदपुर के ललन हत्याकांड और नवगछिया के रसलपुर निवासी विनोद यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी शातिर पुरसोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा यादव अभी तक पुलिस के साथ आंख मिचैनी खेल रहा है. मालूम हो कि छोटुवा यादव अन्य जघन्य वारदातों में भी आरोपी रहा है. विनोद यादव हत्याकांड के अन्य मास्टर माइंडो पूर्व प्रमुख मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख व अन्य आरोपी भी फरार चल रहे हैं. इधर कई मामलों में फरार चल रहे कमलाकुंड निवासी कमांडो यादव, भवानीपुर थाना के नारायणपुर निवासी शबनम यादव आदि अन्य कई अपराधी हैं जो लंबे अर्से से फरार चल रहे हैं. दूसरी तरफ पिछले दिनों बिहपुर के हरियौ, रंगरा के सधुवा, गोपालपुर के तीनटंगा में हुए हत्याकांडों में भी मास्टर माइंड फरार चल रहे हैं. नवगछिया के आम लोगों का कहना है कि अपराध तो कम हुआ है लेकिन छुट्टा घूम रहे अपराधी कभी भी विवि व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं. इधर नवगछिया एसपी के क्राइम मीट में फरार चल रहे मास्टर माइंड और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खास निर्देश नवगछिया के एसपी स्तर से संबंधित थाने के थानाध्यक्ष को दी गयी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!