नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी मुसो यादव की पत्नी भामा देवी (45) को जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान उनके परिवार के ही देवर चेतन दास ने आंख में कचीया घोप दिया. जिससे घायल महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई. महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर  आसपास के लोग दौड़े  और महिला को उठाकर  नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में  घायल महिला का  प्रार्थमिक उपचार  कर  बेहतर  इलाज के लिए  मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बारे में जख्मी भामा देवी ने देवर चेतन यादव और उनकी पत्नी कस्तूरबा देवी के अलावे कुल पांच लोगों पर हत्या के नियत से जानलेवा हमला करने और मारपीट करने का नवगछिया थाने में एक आवेदन दिया है. अपने आवेदन में भामा देवी ने बताया है कि वह प्रतिदिन की ही तरह नवगछिया प्रखंड के सामने और बजाज शोरूम के बगल में अपने खेत में लगे गेहूं की फसल को देखने के लिए गई थी. इसी दौरान देखा कि चेतन दास और उसकी पत्नी कस्तूरबा देवी एवं अन्य दो-तीन लोग मेरे गेहूं के फसल को रौंदते हुए जा रहे थे. जब मैंने अपने खेत से होते हुए जाने से मना किया तो उन लोगों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट के दौरान ही चेतन दास ने मेरे आंख में कचीया  घोप दिया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ी और चिल्लाने लगी. खेत के बगल में स्थित बजाज शोरूम के मालिक दीपक साह चिल्लाने की आवाज सुनकर दौरे और लोगों की मदद से उठाकर मुझे नवगछिया अस्पताल भिजवाया. इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि पीड़ीत महिला ने थाने में आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा रही है और घटना के आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!