परमहंस स्वामी जी महाराज द्वारा किया गया प्रवचन

24 naugachia ramu baba

नवगछिया: महाशिवरात्रि  के अवसर पर शुक्रवार को  नवगछिया लक्ष्मीपुर रोड स्थित श्री शिव शक्ति योग पीठ का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर तपेश्वर नाथ जी पूर्व संकायाध्यक्ष हिंदी विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया. श्री शक्ति योग पीठ में सुबह 4:00 बजे कपूर मंगल आरती के बाद पंच देव अथर्वशीर्ष एवं पंच सूक्त का पंडित शंभूनाथ वैदिक एवं पंडित अनिरुद्ध जी के साथ आचार्य द्वारा पाठ किया गया. उसके बाद विनोद विश्वास एवं रंजन देव द्वारा योग क्रिया की गई.

24 naugachia ramu baba k karykrm me samil log

Whatsapp group Join

तत्पश्चात 9:00 बजे से 1:00 बजे आचार्य कौशलेंद्र जी एवं सहयोगी विद्वान द्वारा वेदी पूजन तरीके से श्री शक्ति योग पीठ में पूजन की गई. इसके बाद पंडित शंभू नाथ वैदिक एवं पंडित अनिरुद्ध जी द्वारा नर्मदेश्वर एवं 11 पार्थिव लिंग पर सदन अभिषेक किया गया वही. 12:00 बजे से 5:00 बजे तक मंच उद्घाटन, पुस्तक विमोचन पत्रिका लोकार्पण कार्यक्रम एवं पंडित शंकर मिश्र नाहर के भजन तथा मनीषी विद्वानों के आशीर्वाद के दौरान स्वामी परमानंद जी महाराज की आत्माभिव्यक्ति की गई. इस मौके पर विमोचन करता प्रोफेसर डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा जी तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर, विभागाध्यक्ष स्नातक रसायन शास्त्र विभाग तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर जीतेंद्र चौधरी द्वारा लोकार्पण किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी एवं अंगिका विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बहादुर मिश्र शारदा संगीत सदन भागलपुर के निदेशक पंडित शंकर मिश्र नाहर की उपस्थिति के साथ परमहंस परमानंदजी महाराज के कई भक्त इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया