
नवगछिया एसपी के नेतृत्व में शुरू की गयी जांच
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!,, संबंधित लोगों से की गयी सघन पूछ ताछ
नवगछिया प्रतिनिधि : कदवा थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु पर जमुनिया निवासी गिट्टी बालू व्यवसायी मनीष कुमार सिंह उर्फ सोनू हत्याकांड के 72 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. बुधवार को नवगछिया एसपी पंकज सिंहा के नेतृत्व में उक्त हत्याकांड की सघन छान बीन की गयी है. पुलिस स्तर से मृतक के दोस्त खरीक निवासी मनीष लाठ से सघन पूछ ताछ खरीक थाने में की गयी है. दूसरी तरफ पुलिस स्तर से मृतक के पिता से भी पूछ ताछ की गयी है. नवगछिया एसपी पंकज सिंह ने बाबा बिशु राउत पुल पर जा कर घटना स्थल की जांच की है. आशंकाओं और चरचाओं में तो बहुत बातें सामने आ रही है लेकिन अब तक इस हत्याकांड में प्रमाणिक बातें अब तक सामने नहीं आयी है.
कहते हैं एसपी
नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने कहा कि मामला हत्या का ही है. पुलिस घटना के तुरंत बाद से अपराधियों की पहचान और धड़ पकड़ के लिए छान बीन में जुट गयी है. हत्या क्यों हुई अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जल्द ही पूरी घटना का उद्भेदन किया जायेगा और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.