
नवगछिया : आगामी 21 जनवरी 2017 को राज्यव्यापी मानव श्रंखला बनाने हेतु प्रखंड रंगरा चौक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय संचालन समिति गठित की गई. जिसमें सदस्य सचिव के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नामित किया गया है. जिस की अनुपस्थिति में वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल, थाना प्रभारी रंगरा, पंचायतीराज पर्यवेक्षक प्रखंड प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, साक्षर भारत अनंग संयोजक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, सहसंयोजक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, केआरपी साक्षरता मुकेश कुमार सदस्य बनाए गए हैं. वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया से सभी विभागों के सहयोग से 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के समर्थन में राज्यव्यापी मानव श्रंखला तैयार करने की योजना है. संभवत: विश्व कीर्तिमान होगी रंगरा चौक प्रखंड ने मानव श्रृंखला कटिहार जिले के सीमांत ओवर पास से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 होते हुए मकरंदपुर चौक तक जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा 23 दिसंबर को पंचायत समिति की बैठक है. बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनभागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया जाएगा.