bpl-n1312923-large

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के सिहपुर पूरब पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर से लोक शिक्षा स्वयंसेवको ने मानव श्रृखंला की तैयारी पर रैली निकाली ।तालिमी मरकज के जिला अध्यक्ष शमशाद हुसैन ने बताया कि रैली को मधुरापुर बाजार सहित जयपुर चुहर पूरब पंचायत के सभी वार्ड में घुमाया गया. जिसमें स्कूली बच्चों के साथ तालिमी मरकज, टोला सेवक, प्रेरक भी शामिल थे. मौके पर केआरपी अमरनाथ झा, समन्वयक प्रशांत कुमार, तालिमी मरकज प्रखंड अध्यक्ष मो नबीउल्ला, सज्जाद अली, नकीर, ऐजाजुल, मंटु मलिक, वरीय प्रेरक बाबर आलम,हीरा देवी, अरूण यादव, अभिनंदन, प्राणमोहन, इंदु कुमारी, श्रवण चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे.