images

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया :  नवगछिया अनुमंडल सभागार में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई. जिसमें नवगछिया अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष, बीडीओ, सीओ जीविका, शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए एसडीओ द्वारा निर्देश दिया गया कि मानव श्रृंखला के दिन लोगों को अपने निर्धारित  स्थल पर पहुंचाया जाएगा. थाना प्रशासन उस दिन सभी चौक चौराहों को सील कर देंगे. किसी तरह का परिचालन नहीं होगा. अनुमंडल में 120 जगह ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनको ब्लॉक करना है. सभी पुलिस पदाधिकारी श्रृंखला समाप्त होने के बाद बच्चे वह महिलाओं को सुरक्षित गंतव्य स्थान पर भेजेंगे. इसके अलावा जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी तब तक सभी पदाधिकारी अपने कार्यस्थल पर बने रहेंगे. 21 जनवरी को सुबह 7 बजे से लेकर  स्थिति सामान्य होने तक  बड़े व छोटे सभी वाहन बंद रहेंगे. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी बैठक के दौरान बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को मानव श्रृंखला के शुरूआत व अंत तक कड़ी नजर बनाए रखनी है. जिससे मानव श्रृंखला में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना डाल सके. वही उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के बनने से पहले ही नवगछिया अनुमंडल के सभी 120 बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. जिससे कोई भी वाहन अंदर ना सके. मानव सृंखला समाप्त होने के बाद बीडीओ , सीओ थाना व लगाए गए पदाधिकारियों द्वारा गाड़ियों के आवागमन को सुचारु रुप से  जब तक चालू नहीं किया जाएगा तब तक वह अपने कार्य स्थल पर बने रहेंगे. वही अनुमंडलीय पदाधिकारी ने बताया कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों से रैली निकाली जा रही है. इसके अलावा  गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को मानव श्रृंखला के लिए जागरुक किया जाएगा.