
ढोलबज्जा : 21 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने के लिए मवि कदवा में 12 जनवरी, गुरुवार के दिन 12 बजे, पंचायत स्तरीय समितियों द्वारा मद्य निषेध रैली के आयोजन का प्रपत्र जारी किया गया. उक्त बातों की जानकारी पंचायत लोक शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक सह-सचिव पिंटु कुमार ने दिया.