नवगछिया  : बाइक से अपने गांव दुधैला से कुर्सेला जा रहे अरविंद मंडल के साथ विधायक व उनके समर्थकों द्वारा की गयी कथित रुप से मारपीट के मामले में की जांच करने की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव ने नवगछिया के पुलिस पदाधिकारी से की है. अनिल यादव ने कहा कि लोगों को कीड़े मकौड़े से भी छोटा समझना विधायक जी फितरत है. ऐसे में नवगछिया पुलिस भी उनका साथ दे रही है. जब अरविंद थाना गया तो वहां उसकी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी लेकिन वहां से उसे चला दिया गया. श्री यादव ने कहा कि भाजपा इस घटना की निंदा करती है और मामले से वरीय नेताओं और राज्य के पुलिस महानिदेशक से अवगत कराया जायेगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!