खरीक प्रतिनिधि : खरीक प्रखंड के परबत्ता थाना क्षेत्र निवासी सुला देवी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस को आवेदन देकर सुला ने बताया है कि जब  वह घर के बगल में अपने पुत्र के साथ मिट्टी लाने गयी थी. गांव के पंडित दामोदर मंडल ने मिट्टी फेक दिया. जमीन पर खींच कर घसीट कर मारा और भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए खिंच कर जमींन पर गिरा कर गलत नीयत से छेड़खानी करने का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट किया. पीड़ित महिला ने  बताया कि पूर्व में भी बहशी दामोदर छब्बू मंडल के छ: वर्षीय बेटे को मामूली बात पर दामोदर मंडल ने किशोर को खुंटे से बांध कर जमकर मारपीट किया.एक साल पूर्व कल्लर दास की पत्नी के साथ अमर्यादित व्यवहार किया था और विरोध करने पर मारपीट किया था. महिलाओ के प्रति बढ़ रहे अत्याचार से ग्रामीण परेशान है. शुक्रवार को महिला थाना पुलिस ने वहत्तरा में मामले की छानबीन भी किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!