नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी किरण देवी ने मारपीट व अभद्रता को लेकर गांव के ही घोलटी यादव उर्फ प्रमोद यादव, दिपक यादव, टिंकू यादव, फुलन देवी, सिंकू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.