नवगछिया : ढोलब्ज्जा थाना अंतर्गत भगवानपुर के मृतक महिला कनक कुमारी 20 वर्षीय महिला अपने मायके में रविवार 22 तारीक के शाम में अपने खपड़ा वाला घर में नारियल के रस्सी से गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के घर वालों ने कहा कि लड़की का दिमागी संतूलन ठीक नहीं होने के वजह से यह आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक कनक कुमारी का शादी दो साल पहले बेतिया जिला में सुनील सिंह से हुआ था. जिसमें कि मृतक महिला कुछ दिनों के लिए मायके आई हुई थी. ढोलबज्जा थाना अध्यक्ष जनक किशोर सिंह ने कहा कि मृतक महिला कनक कुमारी 22 तारीख की शाम में खाना खाकर सोने के लिए गई उसके बाद सुबह 23 तारीक को जब मृतक के रूम में देखा गया तो वो फांसी लगाई हुई थी. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर और घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया गया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम कराया गया. जिसमें कि मृतक कि मां राधा देवी के बनान पर ढोलब्ज्जा थाना में आवेदन दिया गया है़.