नवगछिया: महाराजी होटल ही एक नई शाखा महाराजी बेकर्स का आज नवगछिया के स्थापना दिवस के खुबसुरत मौके पर नई शॉप का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार ने किया। इस बेकर्स में ग्राहकों को एगलैस चीजें तैयार मिलेंगी तथा साथ ही खुद तैयार की हुई ब्रैड, कुकीज, केक, पेस्ट्रीज, मफनीज आदि बढ़िया क्वालिटी में मिलेगी। कांटिनेंटल फूड में पास्ता, लाजनिया, पिजा, शेक्स, क्रेश लेवर तथा हर प्रकार का वेजिटेरियन सूप मिलेगा। बेकर्स के मालिक श्रीधर शर्मा और मौसम शर्मा ने बताया कि ग्राहकों के बैठने के लिए खास प्रबंध है। किटी पार्टी, बर्थ डे पार्टी विवाह शादी के लिए खास प्रबंध है। उद्घाटन के मौके पर बच्चो के बीच केक और गुब्बरा बाँटा गया