
नवगछिया : अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ की आज आपात बैठक उच्च विद्यालय नवगछिया के प्रांगण में बुलाई गई जिसमें नवगछिया अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से आगामी 12 जनवरी को संघ की खुली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया. आगामी 12 जनवरी को होने वाली बैठक में संघ के सभी पदाधिकारियों और माध्यमिक शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की जा रही है. इस बावत अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बिहार सरकार राज्य के तमाम नियोजित शिक्षकों से धोखा कर रही है. सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसी संदर्भ में आगामी 12 जनवरी को बैठक आयोजित की गई है जिसमें सरकार से लड़ाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी.