
नवगछिया: मद्य निषेध दिवस पर आगामी 21 जनवरी को पुरे राज्य में मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के मद्देनजर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह द्वारा एक बैठक अनुमण्डल कार्यालय में की गयी।बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति देकर इस पर विस्तृत चर्चा की।अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा की यह मानव श्रृंखला पुरे विश्व में ऐतिहासिक होगी और नवगछिया पुलिस जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों के तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवी संस्थानों, गणमान्य लोगों, स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं से पूरी तैयारी के साथ इस ऐतिहासिक कार्य में शामिल होने की अपील की है। इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार और जागरूकता फैलाई जायेगी। मौके पर सभी बी डी ओ, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के श्रीधर कुमार, राकेश चिराणियां,अशोक केडिया,संतोष गुप्ता, सूचित गरोड़िया, केशव पांडे, सुनील जोशी, राजेश गुप्ता, तारकेश्वर, राजेश, मुकेश गुप्ताआदि उपस्थित थे।
सभागार: अशोक केडिया