
नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के तेतरी दुर्गा स्थान में 23 जनवरी से 29 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. उसका आशय की जानकारी देते हुए तेतरी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष रमाकांत राय ने कहा कि इस आयोजन में वृंदावन के संत श्री श्री माधव आनंद जी महाराज का नियमित प्रवचन आयोजित किया जाएगा. उक्त आयोजन में समस्त छेत्री ग्राम के लोगों की भागीदारी है. यज्ञ की सफलता के लिए तेतरी गांव के ग्रामीण युद्ध स्तर पर जुट गए है.