
नवगछिया : पुलिस ने अपहर्ताओं के कब्जे से मछुआरे को कराया बंधनमुक्त अपराधियों ने मछुआरे को पीटकर किया अधमरा खरीक पीएचसी से मायागंज रेफर प्राथमिकी दर्ज ढ़ोढ़िया में जलकर कब्जाने को लेकर रात्रि में किया दहशतगर्दी खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़िया में सोमवार की रात ढ़ोढ़िया में गौरी धार जलकर कब्जाने को लेकर अपराधियों नें धावा बोलकर मछुआरों को जमकर पीटा और मारते मारते अधमरा कर दिया. अपराधियों ने मछुआरो से मछली मारने के एवज में बीस हजार की रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने जान मारने की नीयत से एक मछुआरा विपिन पासवान को अपराधियों ने बंधक बनाकर अपने कब्जे में लेकर साथ ले गया.जाते वक्त अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया जिसे दूर दराज के लोगों ने सुना. अपराधियो की दहशतगर्दी के शिकार मछुआरों में फौजदारी पासवान और विपिन पासवान शामिल है. स्थानीय ग्रामीणों और मछुआरों की सूचना पर देर रात घटनास्थल पर पहुंची खरीक पुलिस ने त्वरित खोज-बीन कर अपहृत मछुआरे विपिन पासवान को अपहर्ताओं के कब्जे से मुक्त कराया.पुलिस ने अपहृत मछुआरा वकील पासवान को रात में ही बरामद कर लिया खरीक थाना लाकर प्राथमिक उपचार के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया. गंभीर रूप से जख्मी मछुआरे की नाजुक स्थिति को देखकर खरीक पीएचसी के चिकित्सक ने विपिन पासवान को मंगलवार की सुबह जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. इस संदर्भ में मछुआरा फौजदारी पासवान के बयान पर खरीक थाना में ढ़ोढ़िया के लड्डू यादव दरून यादव रुनय यादव के विरुद्ध खरीक थाना में मारपीट कर जख्मी करने ,रंगदारी मांगने के आरोपमें प्राथमिकी दर्ज करायी है.खरीक पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी कर रही है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!