नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के सभी कोचिंग स्कूल और ग्रामिण क्षेत्र में भी मॉ सरस्वती पूजा बड़ी ही धूम धाम से बनाई गई. जिसमें कि गुरूवार को प्राइवेट स्कूल व कोचिंग में मॉ सरस्वती को नम आखों से विदाई दी. सभी विदाई देने से पहले विद्या दायनि का स्तूती, प्राथना, और आरर्ती कर के मैया को नम आखों से विदाई दी गई. नवगछिया के गजाधर भगत महाविद्यालय के छात्रावास का प्रतिमा गुरूवार की शाम को बाजार भ्रमण करते हुए नगर पंचायत के पीछे खपनैय घाट में विसर्जन किया गया. वहीं नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत में विराजमान मां शारदे की प्रतिमा को देर शाम तक विसर्जन किया गया. इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने बताया कि गुरूवार को यहां ये पांच प्रतिमा का विसर्जन किया गया है.