खरीक: नोटबंदी के बाद से खरीक बाजार एसबीआई शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों की लगातार बढ़ रही मनमानी ग्राहकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और बीस फीशदी कमीशन लेकर पुराने पांच सौ एक हजार रूपये को अभी तक बदलने फर्जी एकाउंट में रूपये डालकर ब्लैक मनी को ह्वाइट करने,चहेते लोगों को निजी तौर पर लाभ देकर लाभ कमाने और विचौलियेऔर दलालों केवल मदद से व्यापक पैमाने पर काले धन को सफेद करने के गोरखधंधे के विरोध में शुक्रवार को छात्र लोजपा भागलपुर के जिला अध्यक्ष प्रभु प्रिंस के नेतृत्व में एसबीआई खरीक बाजार शाखा के ठीक सामने प्रबंधक का पुतला फूंका.
पुतला दहन के दौरान छात्र लोजपा ने पुलिस प्रशासन और बैंकों की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेता प्रभु ने कहा क़ि खरीक बाजार एसबीआई के शाखा प्रबंधक कर्मचारी ग्राहकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते है.शिकायत करने पर प्रबंधक मुकम्मल कार्रवाई नही करते.
प्रबंधक और बैंक कर्मी दलाल के साथ मिलकर काला धन को धड़ल्ले से सफेद करने में लगा हुआ है.छात्र नेता ने कहा बैंक कर्मियों की गतिविधियों की जाँच होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि बैंक के गोरखधंधे के खिलाफ आरबीआई, ईडी,आयकर विभाग एसबीआई चीफ को खरीक बाजार एसबीआई प्रबंधक और कर्मियों के खिलाफ लिखा जाएगा.इस अवसर पर नवगछिया छात्र लोजपा सज्जन भारद्वाज दिवाकर धर्मेन्द्र आदि मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!