IMG_20170216_18532

नवगछिया : आज युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने इस्माइलपुर प्रखंड के पंचायत इस्माइलपुर पूर्वी भिठा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत पथ का नाम रघुनी टोला भाया महदत टोला तक लम्बाई 2,722 कि.मी. लागत राशि 333.02 लाख दूसरी सड़क छाट्टू सिंह टोला से कमलाकुण्ड भाया इस्माइलपुर ब्लोक तक 3.516 कि.मी. लागत राशि 394.198 से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया गया ।
इस्माइलपुर प्रखंड परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्य्क्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव ने किया और संचालन वैधनाथ मंडल ने किया ।सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर प्रखंड के सभी गावं को विकास के मुख्य धारा से जोड़े जायेंगे, हम दियारा में पैदा लिया है हमे पता है दियारावाशियो का दर्द इस लिए सड़क,स्वास्थ्य,सिक्षा और बिजली के क्षेत्र में अब्बल होगा इस्माइलपुर । जहान्वी चौक से लेकर इस्माइलपुर तक तटबंध का निर्माण शीघ्र होगा मैं लगातार प्रयासरत हूँ । इस तटबंध को बन जाने के बाद पूरा प्रखंड के लोग बाढ़ और कटाव से सुरक्षित हो जायेंगे। क्षेत्र का विकास कैसे होता है वह हम अच्छी तरह जानते है विकास की जिम्वेदारी मेरे ऊपर छोड़ दे। हमारा पिछड़ापण जड़ से तभी समाप्त होगा जब तक हम और हमारे बच्चे शिक्षित नही होंगे ।
श्री सांसद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के किये गये वादों को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होने किसी भी वाएदे को नहीँ पूरा किया। उनहोने कहां था की बिहार  को  विषेष  राज्य  का  दर्जा देंगे 1.25 लाख करोड़  का  विशेष  पैकेज देंगे   ,गरीबी मिटायेंगे ,हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे काला  धन,भ्रष्टाचार ,आतंकवाद ,नक़ली नोट  को ख़त्म करेगें मगर क्या हुआ नोटबंदी कर 22 करोड़ लोगों के रोज़गार को प्रभावित किया सेवा निर्वित जवानों को ओ०आर०पि नही दें रहें हैं भाई भाई को लड़ाने का काम  किया हमारी सरकार हर क्षेत्र मे अच्छा काम कर रही है नौजवानों का भविष्य अच्छा रहेगा तभी राज्य और देश का भविष्य उज्जवल होगा बिहार चुनाव के समय नितीश जी और तेजस्वी जी ने जनता से जो वादे किये थे उसे पूरा कर रहें है 7 निश्चय को पूरा करने के लिये योजनायें शुरू कर दिया है छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये 4लाख का ऋण दे रहे हैं !युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता के रुप मे 1000/-रुपया माहवार नौकरी खोजने के लिय दी जा रही है !हर घर टोले मुहल्ले को : सड़क से जोड़ रहे हैं । हर घर को नल से पानी देने कि योजना पर तेजी से काम हो रहा है । अतिपिछडा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष संजय मंडल,जिला परिषद विपिन मंडल,प्रमुख पति श्रीकांत  यादव,मनोहर मंडल,प्रमोद चौबे,मनोज यादव,विजय साह, मुखिया रघुनन्दन मंडल,सुजीत मंडल,शैलेश यादव,पूर्व मुखिया ललन यादव,कांग्रेस नेता शंकर सिंह,महेंद्र महालदार,बछ्नेश्वर मंडल,अमित कुमार,मो.उस्मान,नंदू यादव,उमेश यादव आदि ।