
सात निश्चय पर अपने विधायकों की नाराजगी और महागठबंधन में बढ़ते घमासान को देखकर राजद सुप्रीमो लालू यादव अब खुद ही मैदान में उतर गए हैं। लालू ने अपने विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि वो अपने मसलों को लेकर मीडिया से बात ना करें, मेरे पास आएं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लालू ने अपने नाराज विधायकों से कहा है कि वो अपने मसलों को लेकर उनके पास आएं। लालू ने अपने विधायकों को भरोसा दिलाया है कि वो उनकी दिक्कतें दूर कर देंगे। लालू ने कहा कि अगर किसी विधायक को नाराजगी है तो वो मुझसे सीधे बात करें।
उन्होंने कहा कि मीडिया में हो रही बयानबाजी सिर्फ बेवकूफी है और इसका अर्थ की जगह अनर्थ निकाला जा रहा है। राजद सुप्रीमो ने नाराज विधायकों को मीडिया में जाने से पहले पूछ लेने की भी सलाह दी।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन अटूट है और सीएम खुद एमएलए से लेकर कार्यकर्ताओं तक की बात सुनते हैं और फीड ले रहे हैं।
लालू ने कहा कि किसी विधायक की शक्ति कम नहीं होती वो अपनी समस्या को तो सदन तक में उठा सकते हैं।
पूर्व रेल मंत्री लालू ने विधायकों के साथ राशि की समस्या को माना और कहा कि विधायकों का 2 करोड़ से काम नहीं हो पा रहा है.