नवगछिया: गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के फलस्वरूप अनुमंडल के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित रंगरा, गोपालपूर, इस्माइलपूर व नवगछिया प्रखंड स्थित अधिकांश बाँधे ध्वस्त होने के कगार पर है. नवगछिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर बाँध गंगा नदी पानी का दवाब सहने में विफल साबित हो रहा है. बाँध पर पानी का दवाब इतना बढ़ गया है कि यह कभी भी कट कर ध्वस्त हो सकता है. बाँध पानी से लबा लब भर गया है. जिसे हो कर पानी का रिसाव होना शुरू हो गया है. हालाँकि जल संसाधन विभाग के तरफ यहाँ पर काम हो रहा है. लेकिन यह बाँध कब टूट कर ध्वस्त हो जाएगा यह कहना मुश्किल है. ग्रामीण विधान्नद सिंह ने कहा कि यहाँ पर ग्रामीणों के सहयोग व प्रशासन के सहयोग से भी बाँध को बचाने को लेकर काम किया जा रहा है.