नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के लछमिनियां गांव में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना के खेरिया निवासी रामजी मंडल के पुत्र पंकज कुमार मंडल 21 की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को लछमिनियां गांव के शंभु मंडल के दरवाजे से बरामद किया है. शव से थायमेट की र्दुगंध आ रही थी. मृतक का ननिहाल शंभु मंडल के पिता कमलेश्वरी मंडल के भाई रामदेव मंडल के यहां था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कदवा ओपी के प्रभारी ओमप्रकाश दूबे ने आवश्यक छान बीन कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना की बाबत मृतक के पिता रामजी मंडल ने कदवा ओपी थाने में लछमिनिया निवासी शंभु मंडल, शंभु मंडल की पत्नी शकुंतला देवी, मृतक का मामला रामदेव मंडल, महंथ मंडल को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को पंकज को लछमिनियां गांव बुला कर जहर पिला कर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक के पिता रामजी मंडल ने बताया कि उसका ससुराल कदवा में है. उसका पुत्र पंकज अक्सर ननिहाल आन जान करता था. शुक्रवार को मेरे चचेरे साले कमलेश्वरी मंडल के पुत्र शंभू मंडल की पत्नी शकुंतला देवी ने फोन कर उसे बुलाया था. पंकज शुक्रवार को ढेर बजे दिन में घर से निकला था. शनिवार की सुबह रामदेव मंडल के बेटे छंगुरी मंडल ने फोन कर बताया कि पंकज की थाईमेट खा कर मृत्यु हो गयी है. मृतक के पिता का कहना है कि सुबह साढ़े छह बजे हम कदवा गए तो देखे की घर में ताला लगा हुआ है और अंदर कमरे में उसकी लाश पड़ी हुई है. घर वाले सभी भागे हुए थे. बात यह भी सामने आ रही है कि शंभु मंडल व अन्य ने मिल कर पंकज की हत्या गला दबा कर की है और हत्या की घटना को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए युवक के हत्या के बाद उसके मुंह और शरीर पर थाईमेट घस दिया. इधर शंभु मंडल के परिजनों ने जानकारी दी है कि पंकज बाहर से ही जहर खा कर आया था और देर रात घर के दरवाजे वाले चौकी पर सो गया. सुबह जब नींद खुली तो पंकज चौकी पर मरा पड़ा था. बात सामने आयी है कि शंभु मंडल की पत्नी शकुंतला देवी के साथ पंकज का करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक के पिता ने कहा कि पिछले चार माह पहले कदवा लछमिनियां के रामदेव मंडल शंभू मंडल एवं पलटू मंडल ने खैरिया स्थित उसके घर पर आकर धमकी दिया था कि अगर तुम्हारा बेटा पंकज कदवा गया तो वहां से उसकी लाश ही आएगी. उन लोगों ने एसा ही किया घर बुला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक तीन भाई में दूसरे नबंर पर था. इधर मृतक के मोबाइल से सिम कार्ड भी गायब मिला है. कदवा ओपी के अध्यक्ष अनि ओमप्रकाश दूबे ने कहा कि पिता के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस को मामले में पोस्टमार्टम रिर्पोट आने का इंतजार है. पुलिस मामले की छान बीन में जुट गयी है.