images2

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के दो स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को गुरुवार के दिन, नवगछिया बीइओ दिनेश प्रसाद ने किया तबादला. जहाँ मवि बोढवा टोला कदवा पूर्वी से सरीता कुमारी को हटाकर प्रवि प्रतापनगर कदवा व प्रवि बोढवा मुसहरी से प्रतिमा कुमारी को हटाकर मवि बोडवा टोला कदवा पूर्वी में स्थानांतरण किया गया है. यह विद्यालय महीनों से विवाद ग्रसित था.  जिसके चलते ऐसा किया गया. दोनों विद्यालय प्रभारियों ने स्वेच्छा पूर्वक बीईओ के द्वारा दिए गए आदेश पत्र को स्वीकार कर ली है. कल शुक्रवार के दिन पदभार ग्रहण करेगी.