नवगछिया : शनिवार को नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कदवा में नवगछिया के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी रात्रि प्रवास करेंगे. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से दे दी गयी है. पदाधिकारी गांव में रह कर कदवा गांव की समस्याओं से प्रत्यक्ष रुप से रु ब रु होंगे और समस्याओं के निदान पर पहल करेंगे. कदवा गांव के ग्रामीणों ने कहा मुख्य रुप से बिजली, सड़क, शिक्षा आदि समस्याओं पर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करायेंगे.