खरीक प्रतिनिधि: खरीक थाना क्षेत्र के कोशी पर दियारा इलाकों में खड़ी पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ को के लिए कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाया. खरीक थाना अध्यक्ष जे पी सिंह ने बताया कि किसान भयमुक्त होकर खेती करें, इसके लिए पुलिस भयमुक्त वातावरण बना रही है. किसानों के खेत में लगे फसल की सुरक्षा होगी. किसान के खेत का अनाज घर तक पहुंचाया जाएगा. इस बाबत अपराधियों की गतिविधि नियंत्रित करने के लिए जगह जगह छापेमारी की गई.