
नारायणपुर – प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र के बैनाडीह,बनमा, करहील घाट भवानीपुर, नगरपारा, रायपुर बहियार सहित अन्य जगहों पर भवानीपुर थानाधयक्ष सुदीन राम के नेतृत्व बिशेष छापेमारी अभियान चलाया. दियारा में किसानों से मिलकर कर पुलिस ने उनकी समास्या सुना. अपराधी की गुप्त सूचना देने को कहा. फसल पर लगे अपराधी के नजर पर पुलिस लगातार मुस्तैद है. अभियान में अनि दयाशंकर राय समेत जिला पुलिस बल मौजूद थे.