नवगछिया : नवगछिया भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में रंगरा मंडल के तिनटंगा दिया के झल्लू दास टोला में बूथ कमेटी का गठन हेतु पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक बिरैन्द्र दास के दरवाजे पर किया गया. जिसमें कि बूथ कमेटी के गठन हेतू तिनंटेगा दियारा के उतरी के 4 और दक्षिण के 6 बूथों पर किया गया विचार विमर्श. इस बैठक में आगमी 25 दिसम्बर को दोनों पंचायतों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस बनाया जाएगा. इस बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र, पूर्व जिला महामत्री चन्द्रकिशोर शर्मा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुक्तीनाथ सिंह, रवि रंजन, अखिलेश मंडल, वकील सिंह, अजय पासवान, व अन्य कई लोगों ने बूथ कमेटी के गठन में शामिल थे.