केसीसी में किसान के साथ होता शोषणनारायणपुर संवाद सूत्र -प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत के बलहा गाँव
में उपसरपंच अमरेन्द्र यादव ने किसानों के साथ बैठक किया ।जिसमें प्रखंड के किसान को केसीसी देने में बिचौलियो के द्वारा बैंक शोषण करता है ।केसीसी में किसानों से दस से बीस प्रतिशत कमीशन लिया जाता है ।अगर इस पर बैंक रोक नहीं लगाती तो किसान आंदोलन करेगी।