800x480_IMAGE62944782

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : दो फरवरी- बिहपुर में बोधगया से आ रहे सात सेलानी घायल

,, तेतरी जीरोमाइल में सैदपुर के गजल गायक रामकुमार की मौत

,, चार फरवरी: खरीक बाईक सवार को ट्रक ने कुचला, स्थिति गंभीर, अभी भी चल रहा है इलाज.

,, 08 फरवरी: नारायणपुर में हुए सड़क हादसे में स्कूली बच्ची की मौत

,, नौ फरवरी: गरैया में हुए सड़क हादसे में इसी गांव की मुन्नी देवी घायल

,, 11 फरवरी: सड़क हादसे में नारायणपुर के समाजसेवी संजय सेठ चैधरी घायल

,, 12 फरवरी: विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों की टक्कर

,, 13 फरवरी: रंगरा के भवानीपुर के पास गैस लदा ट्रक पलटा

,, 16 फरवरी: नवगछिया जीरो माइल में विक्रमपुर के अवधेश झा की मौत

,, रंगरा राजमार्ग पर हुए हादसे में तेतरी के युवक उज्जवल कुमार की मौत

पहले धमाका हुआ फिर चीख पुकार से थर्रा उठा राजमार्ग

 

नवगछिया : रविवार को रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुए हृदयविदारक सड़क हादसे को देख कर हर किसी रुह कांप गयी थी. आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम करीब चार बजे सर्वप्रथम उन लोगों को गाड़ी टकराने की जोरदार आवाज सुनाई दी. कुछ देर बाद ही राजमार्ग चीख पुकार, रुदन क्रंदन से कांप रहा था. स्थानीय लोगों ने कहा कि जैसे ही वे लोग स्थल पर गये तो देखा कि एक महिला का क्षत विक्षत शरीर सड़क पर पड़ा हुआ और बांकी लोग बोलेरो में बुरी तरह से फंसे हुए थे. वे चीख रहे थे. वाहन से निकल नहीं पा रहे थे. जिस जगह पर हादसा हुआ वहां से महज सौ मीटर की दूरी पर रंगरा ओपी थाना है. इसी कारण रंगरा ओपी के प्रभारी सुचित कुमार दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गये और काफी मश्कत के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों और मृतकों को बोलेरो से निकाला.