
मेडिकल साइंस ने भले ही कितनी तरक्की कर ली हो लेकिन आज भी हजारों ऐसी बीमारियाँ हैं जिनके कारणो का भी आजतक पता नहीं लगाया जा सका है। हाल ही में लखनऊ में एक अजीब बीमारी से पीड़ित लड़की को देख कर डॉक्टर्स भी हैरान हो गए। इसकी बीमारी ऐसी है कि यह खून के आंसू बहाने को मजबूर है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ट्विंकल नाम की यह 13 साल की बच्ची पिछले 2 बरसो से खून के आंसू रो रही है। बहुत इलाज करवाने के बाद भी उसकी तकलीफ कम नही हुई है। यूएस के प्रसिद्ध पेडीएट्रिक हेमेटोलोजिस्ट डॉ जॉर्ज बुचैन का कहना है कि यह खून में प्लेटलेट्स के कारण हो रहा हो जिससे खून के थक्के बनते हैं। ट्विंकल की आंखों से खून कभी भी बहने लगता है और इस बीमारी के कारण ट्विंकल पिछले 2 साल से कही नही जा पा रही है।