खरीक : खरीक में जनवितरण प्रणाली का बुरा हाल है।सरकार द्वारा गरीबों को दो रूपये किलो गेहूँ और तीन रूपये किलो चावल के हिसाब से मुहैया करायी जा रही अनाज को डीलर डकार जा रहे है.इस बात का खुलासा प्रखंड प्रमुख झारी यादव ने शुक्रवार को प्रखंड के डीलरों के निरीक्षण के दौरान कहा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड प्रमुख झारी यादव ने बताया कि शुक्रवार को तुलसीपुर पंचायत के डीलर सह मुखिया सह पैक्स अध्य्क्ष डीलर उमेश कुमार यादव महेश लाल और डोली देवी के जन वितरण प्रणाली की दुकान का औचक निरक्षण किया .निरीक्षण में कई अनियमितता उजागर हुई. दुकान में मूल्य तालिका अद्यतन उपलब्ध नहीं था.स्टॉक पंजी नहीं दिखाया.उपभोक्ता को पांच किलो अनाज के जगह चार साढ़े चार किलो अनाज दिया जा रहा था। माप में डिलर बेईमानी कर रहे थे.उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर सही रेट और वेट नहीं दे रहे है.कम वेट देकर ज्यादा रकम की अवैध वसूली करते पाये गए.डीलर ग्राहक से अन्नाज देने के एवज में प्रत्येक ग्राहक से पांच रूपये ज्यादा और एक किलो अनाज कम देता पकड़ा गया .अनाज किरासन दोनों में लूट मची हुई है. पूछे जाने पर डीलर ने खा की रासन किरासन का वितरण एमओ के निर्देश पर किया जा रहा है।
वहीं प्रमुख झारी यादव ने कहा की डीलरों को गरीबों के हिस्से का अनाज डकारने नही दिया जाएगा. गरीबो के अनाज की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध शख्त कार्रवाई की जायेगी।ऐसे डीलरो की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा सीएम डीएम डीएसओ से किया जाएगा.