
खरीक : खरीक बाजार के काली मंदिर परिसर में मंगलवार के जीविका समूहों और बैंकरों के साथ बैठक आयोजित कर समूहों का वित्त पोषण किया गया.इस अवसर पर जीविका के पदाधिकारी , कोर्डिनेटर नीतू कुमारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक आदि जीविका समूह सदस्य मौजूद थे.