खरीक : नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने मंगलवार को खरीक थाना का गहन जांच किया. इस अवसर पर एसपी ने खरीक थाना के सभी रिकॉर्ड, एफआईआर रजिस्टर, गुंडा पंजी, दैनिक डायरी, मालखाना रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया. जांच के दौरान एसपी ने खरीक पुलिस को खरीक थाना क्षेत्र में खासकर रात्रि में नियमित गश्त करने का निर्देश दिया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर नवगछिया एसपी ने बताया कि खरीक थाना अध्यक्ष जेपी सिंह को थाना रिकॉर्ड को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि खरीक थाना का रेकर्ड अच्छी स्थिति में पाई गई. इसके लिए उन्हें शाबाशी दी गई. 13 लोगों के विरुद्ध स्थाई वारंट निर्गत किए गए. 13 लोगों के विरुद्ध निर्गत किए गए स्थाई वारंटी की जांच की. एसपी ने बताया खरीक थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की वह अविलंब उन 13 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया . एसपी ने कहा की खरीक थाना में एक भी कुर्की पेंडिंग नहीं पाई गई. खरीक थाना क्षेत्र के चोरी के अन्य मामलों में अज्ञात आरोपियों की पहचान करने और मामले का अनुसंधान कर निष्पादन करने का निर्देश दिया.