IMG_20160731_43738

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोपालपुर प्रतिनिधि : कटिहार.बरौनी रेलखंड का कटरिया रेलवे स्टेशन इन दिनों कोसी नदी के बाढ़ पीड़ितों का आशियाना बन गया है. बाढ़ पीड़ित कटरिया रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों पर बाँस बल्ले व प्लास्टिक टाँग कर बनाये गये अस्थाई घरों में रहने को विवश हैं. क्योंकि कोसी नदी का पानी कटरिया रेलवे स्टेशन के आसपास बसे गाँवों सधुआ चापर व चापर हाट में बाढ़ का पानी आने के बाद ग्रामीणों ने कटरिया रेलवे स्टेशन पर  शरण ली है. चापर दियारा व सहौड़ा.मदरौनी आदि गाँवों में भी कोसी का पानी दर्जनों घरों में घुस गया है. बाढ़ प्रभावित लोग रेलवे लाइन  व राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे धूप व बर्षा में नारकीय जीवन बिता रहे हैं. बच्चे व बूढ़े भोजन के लिये बिलबिला रहे हैं. बाढ़ पीड़ित परिवार सत्तू व चूड़ा खाकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं.