10-naugachia-samajik-karykr

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : तेज ठण्ड हवाओं से कनकनी बढ़ गई है. जिससे जनजीवन पूरी तरह बेपटरी पर आ चुका है. घर से निकलने में लोग परहेज कर रहे हैं. वही कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासन स्तर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में गरीब व मजदूरों पर ठंड में परेशानी बढ़ गई है. गरीबों के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय बन गया है, ठंड के कारण शहर से लेकर गांव तक जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सर्द हवा इतनी तेज चल रही है कि लोगों में परेशानी बढ़ती जा रही है, फिर भी प्रशासन स्तर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. जबकि सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा शहर में चौक चौराहों पर अलाव जलाकर गरीबों मजदूरों की परेशानियां कम करने की कोशिश की जा रही है. नवगछिया शहर के युवा राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा व अन्य सामाजिक संगठन द्वारा अलाव जलाकर गरीबों की मदद की गई. मगर नगर पंचायत द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. फिर भी प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है, वही दिन में थोड़ा बहुत धूप निकलने से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.ग्रामीण क्षेत्रों में ठिठुर रहे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

सामाजिक संगठन गरीबों के लिए आ रहे आगे

नवगछिया में प्रशासन द्वारा तो गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कोई मदद नहीं की जा रही है मगर समाजिक संगठन के द्वारा अलाव जलाकर लोगों की मदद की जा रही है और साथ ही गरीबों में कंबल बांटकर ठंड से निपटारा दिलाने के लिए लोगों की मदद की जा रही है.