
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कराने के बाद लोगों ने अपने से ही अलाव जलाने का प्रयास किया. यह अलाव कई जगहों पर जलाया गया. जिसमें कि नवगछिया रेलवे स्टेशन के दिलिप स्टोर के पास आग जलाकर बढ़ती कनकनी व ठंड से राहत लेने लगें. जिसमें कि दिलिप कुमार, अनिल कुमार साहू, सीताराम, संतोष कुमार, सुरेश मावंडीया, ये सभी लोगों ने कहा कि प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द अलाव जलाने का काम शुरू किया जाए. नहीं तो इस ठंड में कितने लोगों का जान जा सकता है.