images

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: ढोलबज्जा खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला की पूर्व मुखिया पति कमलेश्वरी भगत के हत्या के बाद परिजनों की हालत दिन प्रतिदिन बिगडते जा रहे हैं। पति के हत्या के बाद शोक में सदमें के कारण पत्नि पूनम देवी की हालत गुरुवार की रात काफी बिगड गई। जिसकी बिगडते नाजुक स्थिति को देख ईलाज के लिए परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से करीब 7 बजे रात को आनन-फानन में डॉ मनोज राम के यहाँ भागलपुर ले जाया गया। वही पुत्र सोनू कुमार भी इस स्थिति के शिकार होने को है, जो स्थानीय चिकित्सकों से ईलाज कर रह रहे हैं।