नारायणपुर – प्रखंड के नवटोलिया शक्ति पीठ काली मंदिर व मधुरापुर बाजार स्थित काली व बम काली मंदिर के प्रतिमा को नम आँखों में दी गई विदाई. प्रतिमा को बाजार के सभी गली में धुमाकर नारायणपुर जहाज घाट गंगा में विसर्जित किया गया. मौके पर भवानीपुर थानाधयक्ष सुदीन राम, बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव व पुलिस बल मौजूद थे.