
इंटर मैट्रिक परीक्षा वह मुल्यांकन का विरोध कर मांगेंगे सम्मान का के लिए समान वेतन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया : समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर माध्यमिक व उच्य माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक शिक्षिका ने गुरूवार को काला बिल्ला लगा कर काम का मानव श्रंखला व इण्टर परीक्षा, मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार व मुल्यांकन का बहिष्कार करने को लेकर नवगछिया इण्टर स्तरीय विद्यालय में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का सभा आयोजित किया गया . सभा कि अध्यक्षता व नवगछिया अनुमंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हम सभी शिक्षक चट्टानी एकता मंच के साथ में है और हमेशा रहूँगा यह चट्टानी एकता मंच हम सभी का रीढ़ है. मगर हम सभी को थोड़ा दुखी होकर कहना पड़ रहा है़ कि आज यहां पर जो शिक्षकों के संख्या को देख कर लग रहा है़. कि आज यहां पर यह फील्ड भर जाना चाहिए था. वहीं सभा को संबोधित कर रहे रंजीत कुमार ने कहा कि समान काम समान वेतन के लिए अगर गोली भी खाने को होगा तो हम गोली भी खाएंगे इससे पहले भी समान काम समान वेतन के लिए लाठी भी खा चुके है. नवगछिया इण्टर स्तरीय विद्यालय के शिक्षक निरज कुमार ने कहा कि जिस राज्य में शिक्षक – शिक्षिका भूखा रहेगा तो आप समझ सकतें हैं कि उस राज्य कि स्थित कैसा होगा. यही अगर आप वेस्टर्न क्षेत्र में जाकर अफ्रीका, फ्रांस, जर्मनी देखिये कि कैसे शिक्षक ये सब रहते हैं. शिक्षकों ने तो ही प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक को कौन बनाया है. इन सभी को तो शिक्षकों ने ही बनाया है और यहां पर शिक्षकों को ही भूखा रखा जा रहा है. वहीं सभा में कहा गया कि अब शिक्षकों को पहले जैसे धरना नहीं देना है. हम सभी को सड़क पर उतर कर चक्का जाम करना है, स्कूल में तालाबंदी करना है, मैट्रिक इंटर परीक्षा का बहिष्कार व मूल्यांकन का भी बहिष्कार सड़क पर कर्फ्यू, जेल भरो आंदोलन करके सरका को चेताना होगा कि हमलोग निर्मल नहीं है़ हम सब भी आंदोलन करना जानते है . तभी हम सबको समान काम पर समान वेतन का लाभ मिल सकेगा. और हमलोगों को एकता में जौश भरना होगा और ये जौश हमारे यहां के नेतृत्व करता का काम है कि हमारा जो राज्य संघ का ध्यान को अपने मुद्दे पर लाने का काम करे क्योकि राज्य संघ का ध्यान जो है कि सरकार के चाटूकार करने में लगा हुआ है ये काम तभी हो पाएगा जब हम सभी लोग जोशिले अंदाज में आंदोलन करेंगे. जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने संघ का नारा लगाते हुए कहा कि आवाज दो हम एक है” एक मांग समान काम समान वेतन’ जिला उपाध्यक्ष हम चंद साथियों के बदोलत यह जंग नहीं जित पाएगें हमे यह जंग जितने के लिए एकता को बढ़ाना होगा. वहीं सभा में पुनामा प्रताप नगर के उच्च विद्यालय के शिक्षक ने कहा कि मेरे स्कूल में 90 बच्चों का फार्म भरना रह गया क्योंकि वेबसाइट काम नहीं कर रहा था इसलिए सभी 90 बच्चों का हमें लेट फी भर कर देना पड़ रहा है़. सरकार कहते है कि अब सभी काम ऑनलाइन किया जाएगा क्या एसे ही होगा ऑनलाइन काम जो कि एक फार्म ठीक से नहीं भरा पा रबा है. वहीं इस सभा में जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष जानकि बिहारी, जिला सचिव सत्यजीत कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अनुमंडल सचिव मो अख्तर आलम प्रमंडल सचिव अशोक यादव, जिला कार्यकारणी सह प्रवक्ता कुमार चंदन, संघ कोषाध्यक्ष रविरंजन कुमार, संयुक्त सचिव सत्यप्रकाश, रंजीत कुमार, नीरज कुमार झा, राजेश कुमार, पवन कुमार, शशि कुमार, व अन्य कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.