
खरीक : खरीक प्रखंड के कोसी पार पंचायत भवनपुरा के मैरचा में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने विजली ट्रांसफर्मर के क्वाइल की चोरी कर ली.ट्रांसफर्मर क्वाइल की चोरी होने से मैरचा में विजली आपूर्ती ठप्प हो गयी है.इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने खरीक थाना को मामले की सुचना दी है.